विचार विभाग राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्ध

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग की अत्यावश्यक बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारियों ने एक मतेन राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उनसे अपना इस्तीफा वापिस लेने की अपील की है । बैठक में विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भले ही आज अनुकूल परिणाम न आए हो लेकिन पूरा देश यह महसूस कर रहा है कि अब प्रोग्राम्ड मेन्डेड के युग में भारत को धकेल दिया गया है। जिस में जनता का दुःख, उसकी तकलीफ, उसकी समस्याएं, उसका गुस्सा गौण हो गया है।


 


सत्ता जनता के दुःख की परवाह भी नहीं करती क्योंकि तकनीकि के जमाने में जनता का आक्रोश भी सत्ता का कुछ नहीं बिगाड़ पाता । सभी जानते है कि किस तरह राहुल गांधीजी जनता के दुःख और तकलीफ की आवाज बनकर देश में लाखों किलो मीटर की यात्रा करके करोड़ों भारत वासियों से सम्प्रेषित हुए है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का विचार विभाग उनके निडर नेतृत्व में ही भारत का भविष्य देखता है और पूर्ण आस्था व्यक्त करता है । बैठक में डॉ.संजय त्रिवेदी, मनोज मिश्र, सुभाष बाथम, सार्थक सेठी, अशोक मनहर, एडवोकेट नरेन्द्र श्रीवास्तव, एडवोकेट अय्युब खान, हृदेश किरार, आनंद रघुवंशी, ओम बुधोलिया, अभिषेक श्रीवास्तव, जाकिर खान, शैलेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र सावले, एडवोकेट ए.बी.खान, श्रीमती ममता सेंगर, प्रशांतसिंह हजारी, डिम्पल सेन, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा आदि उपस्थित थे।