रेशम संचालनालय द्वारा प्रदेश के ऐसे कृषक जो निजी भूमि में एक एकड़ क्षेत्र में शहतूती पौधरोपण एवं रेशम कृमिपालन कर ककून उत्पादन करना चाहते है, उनके लिए पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ कर दिए है। अधिक जानकारी के लिए ई-रेशम पोर्टल में संपर्क कर सकते है। ई-रेशम पोर्टल www.eresham.mp.gov.in है।