मौसम आधारित कृषि परामर्श

आनेवाले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा आसमान में बादल (65-85%) छाये रहने की संभावना है। दिन के अधिकतम तापमान में 2-3 डि.से. की गिरावट रहने तथा रात का न्यूनतम तापमान 26 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की गति मध्यम से तीव्र (औसत गति 17 से 24 किलोमीटर प्रति घंटा) रहने की संभावना है। जिन किसान भाईयों के पास पर्याप्त सिंचाई सुविधा हो, वे धान की नर्सरी लगाने का कार्य पूरा करें।जिन किसान ने खाली खेतों की जुताई नहीं की हो वे खेतों की जुताई करके खरीफ फसलों की तैयारी करें साथ ही बुआई हेतु खाद तथा उन्नत बीज की व्यवस्था करें। किसान वर्षा जल के संरक्षण के लिए डबरी का निर्माण करें तथा मेड़ों की मरम्मत का कार्य करें। भिण्डी की फसल में पीला पत्ता रोग का प्रकोप देखा जा रहा है, अत: किसान भाई लिए फसल का निगरानी करें। बैगन में फल वेधक कीट का प्रकोप हो रहा है अत: किसान लिए फसल का निगरानी करें। किसान, खरीफ प्याज लेने हेतु इसकी नर्सरी बुवाई का कार्य शुरू करें तथा बुवाई 1 मीटर चौड़ी तथा उड़ी हुई क्यारियां बनाकर करें। बुवाई हेतु उन्नत प्रजाति के बीज (जैसे-नासिक 53, एग्रीफाउंड़ डार्क रेड, पूसा कल्यानी) की व्यवस्था करें। वर्तमान मौसम में आम, अमरूद, नीबू की देशी पौधौं की शाखाओं के पौधौं के ऊपर कलमी पौधौं के कलम बांधने के अनुकूल है अतः किसान भाई इस कार्य को शुरु करें। जिन किसान भाईयों के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो वे बरसात के मौसम में अगेती हरे चारे के लिए ज्वार,मक्का तथा लोबिया की मिश्रित बुबाई करें। बकरियों को पी.पी.आर. रोग के रोकथाम हेतु टीकाकरण अवश्य करायें। आर्द्र वातावरण रहने की संभावना को देखते हुए, किसान, मुर्गी घरों में लगी बोरे की पट्टी को हटायें तथा कमरे को हवादार बनायें।