Guna | सहायक संचालक द्वारा जिले के समस्त कृषकों से रेशम संचालनालय कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत गुना जिले में निजी रेशम विस्तार कृषकों के यहां रेशम विस्तार योजना अंतर्गत शहतूत पौधरोपण एवं रेशम योजना अपनाने हेतु इच्छुक कृषक म.प्र. ई-पोर्टल पर ई-पंजीयन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गए है। कृषकगण रेशम विकास योजना अंतर्गत शहतूत पौधरोपण, कृमिपालन भवन, कृमिपालन उपकरण हेतु विस्तृत विवरण ई-रेशम पोर्टल पर जानकारी अवलोकन कर ई-रेशम पोर्टल पर पंजीयन करें। पात्र कृषकों का वरीयता के आधार पर चयन किया जायेगा।