शिवपुरी, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज तड़के आषाढ़ की पहली जोरदार बारिश में जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं कुछ निचली बस्तियों के मकानों में पानी भरने से लोगों की मुसीबतों में इजाफा भी हो गया। शहर में कल देर रात से हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई थी। आज तड़के बादल जमकर बरसे। इससे शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कई घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।