अशोकनगर | मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चालक सहित दो बाल बाल बच गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार सहसूदी निवासी 45 वर्षीय संतोषसिंह और 5० वर्षीय परमालसिंह पाटखेड़ा गांव से ट्रैक्टरट्राली पर बैठकर वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान कुंवरगढ़ा मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में संतोष सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।