विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जबलपुर। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जिन कार्यो की घोषणा की जा चुकी है तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान शासन द्वारा जो निर्देश दिये गए हैं उन सभी कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान नर्मदा नदी ग्वारीघाट में केवल स्टे ब्रिज का निर्माण, रेल्वे द्वारा हस्तांतरण भूमि पर ग्रीन ट्रांजिट कॉरीडोर की स्थापना, उप कॉरीडोर की स्थापना, उपनगरीय 100 एकड़ भूमि पर टाउनशिप विकसित करना, नगर भूमि निगम द्वारा संचालित गढ़ा स्कूल का स्मार्ट उन्नयन, छोटी लाइन फाटक स्थित गोरखपुर प्राथमिक विद्यालय का स्मार्ट उन्नयन, इमरती तालाब के पुनरूद्धार का प्रस्ताव, सूपाताल की डी.पी.आर. बनाने का प्रस्ताव, शाही तालाब के पुनरूद्धार का प्रस्ताव, नया गांव से आई.टी.पार्क तक 60 फीट रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव, गढ़ा क्षेत्र में एकता चौक से त्रिपुरी तक अण्डर ग्राउण्ड केबिल लाइन लगाये जाने संबंधी प्रस्ताव, पण्डामढ़या से पुरवा होते हुए धनवंतरी नगर तिराहे तक 50 फीट चौडे स्मार्ट रोड का निर्माण, ग्वारीघाट से गुरूद्वारा तक केबिल रोप-वे का निर्माण का प्रस्ताव, पुलिस विभाग की पुराने गढ़ा थाने की भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव, बड्वा दादा मैदान की भूमि पर आधुनिक स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव, संजीवनी नगर गढ़ा के लाल मैदान में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव, के संबंध में समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।


 


उन्होंने बताया कि निवाड़गंज स्थित सब्जीमण्डी एवं फूल मण्डी, फल मण्डी एवं अनाज मंडी हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाये, हाथीताल मोड़ सीधा किया जाये, शिवनगर क्षेत्र में बारिस का पानी भरता है नाले को सीधा करने का प्रकरण रेल्वे के साथ विचाराधीन है, शिवनगर निखरा आटा चक्की के पास वर्षा का पानी भरता है इसके लिये समाधान खोजकर अभी से कार्यवाही की जाये, शहर के सभी स्कूलों में नये भवन स्मार्ट क्लास रूम बनाने का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जाये, पूर्व पार्षद शेखर सोनी के घर के सामने पुराना थाना भवन है अब उपयोग में नहीं है इस पर प्रोजेक्ट लिया जाये, पण्डा मढ़या के पास फ्लाई ओव्हर निर्माण के संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जाये, शास्त्री ब्रिज फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये, घमापुर, रांझी, आधारताल एवं बल्देवबाग क्षेत्रों में अण्डरपास अथवा लेवल डिफरेंस के माध्यम से यातायात व्यवस्था के संबंध में विचार, छोटी लाईन फाटक से ग्वारीघाट तक की भूमि के हस्तांतरण के लिये रेल्वे एवं कलेक्टर से चर्चा की जाये, आई.टी. पार्क के सामने की सड़क को 60 फिट किया जाये,


 


पिसनहारी मढ़या के सामने मेडीकल बस स्टैण्ड के स्थान पर एक मैरिज गार्डन तैयार किया जाये, कछपुरा हॉकर जोन में सेड बनाये जाये, बड्ा दादा मैदान में खेल कॉम्पलेक्स का निर्माण, लाल मैदान में वॉक करने सिंथेटिक ट्रेक, आनंदकुंज गढ़ा बाजार से होकर पण्डा की मढ़या त्रिपुरी चौक तक रोड चौड़ीकरण एवं सीवर लाइन, गढ़ा रामलीला मैदान में रामलीला हेतु अस्थाई मंच, निर्वाचन के समय किये गये टेण्डरों का दोबारा से लगाया जाना, इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, प्रकाश विभाग, स्मार्ट सिटी, अतिक्रमण, जल विभाग, उद्यान विभाग, फायर ब्रिगेड, शासकीय योजना, तथा तालाब संरक्षण की दिशा में एवं अन्य विभागों के निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये।