आने वाले 4 दिनों के दौरान मौसम आमपौर पर शुष्क तथा कुछ स्थानों में खण्ड वर्षा होने संभावना है तथा उसके बाद वर्षा होने संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 37 डि.से. के आस-पास तथा रात का न्यूनतम तापमान 27 डि.से. के आस-पास होने की संभावना है। हवा की गति मध्यम से तीव्र (औसत गति 06 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा) रहने की संभावना है।
आनेवाले 4 दिनों के दौरान मौसम आमपौर पर शुष्क तथा कुछ स्थानों में खण्ड वर्षा होने संभावना को देखते हुए, किसान, पूर्व में बोई फसलों में खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें। किसान भाई खरीफ की फसलों जैसेदृ मूगं तथा उर्द आदि की बुवाई शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें तथा बुवाई हेतु उन्नतशील प्रजातियों का चयन करें। बुवाई से पूर्व बीजोपचार (2 ग्राम थायरम 1 ग्राम कार्बांडाजिम प्रति किलो बीज की दर) अवश्य करें।
जिन किसान के पास पर्याप्त सिंचाई सुविधा हो, वे किसान भाई, धान की तैयार पौध को मुख्य खेतों में रोपाई करें तथा बुबाई से पूर्व ओजोटोबेक्टर के घोल में 30 मिनिट तक डुबोकर रोपाई करें। आनेवाले 4 दिनों के दौरान मौसम आमपौर पर शुष्क तथा कुछ स्थानों में खण्ड वर्षा होने संभावना को देखते हुए, किसान भाई खरीफ मौसम की सब्जियों जैसें-भिंडी, लौकी, कद्दू, गिल्की, करेला, सेम आदि की बुवाई का कार्य करें तथा हल्की सिंचाई करें।
वर्षा के कारण अमरूद के तने के पास जो अतिरिक्त नई शाखायें निकली हो उन्हें काटकर निकाल देवें, अन्यथा उनकी बढ़वार जल्दी होगी। वर्तमान मौसम में दूधारु पशुऔं के दाने में ऊर्जा तथा खनिज लवण मिलाकर दें साथ ही साथ कैल्शियम को भी मिलाकर देवें। पशुओं को ज्यादा हरी घास न खाने दें अन्यथा अफरा की समस्या हो सकती है।