निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कार्पोरेशन भारत सरकार के तत्वावधान में विदिशा जिले में निवासरत सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों और कामगारां के कौशल विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।


यह प्रशिक्षण कोरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव एवं सूर्य मित्र सौलर पीवी स्टॉलर ट्रेड पर रहेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2019 निर्धारित है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों में उद्यमिता के गुणों का विकास करने तथा स्वरोजगार-रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण में 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति पर प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी, सफाई कर्मचारी, आश्रित, कामगार होना आवष्यक है। प्रशिक्षण हेतु 18 से 45 वर्ष के सफाई कामगार एवं आश्रित आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति 05 अगस्त तक श्रीमती गौहर खान संचालक, महिला जनविकास उत्थान सेवा समिति 74 कृष्णा कॉलोनी, गली नं. 01 दुर्गा नगर, विदिशा म.प्र. में संपर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 8839482574 अथवा 9752140680 पर संपर्क कर सकते हैं।