बड़ामलहरा। गुलगंज थाना क्षेत्र के अनगौर बुन्देला ढाबा पुलिया के पास आज बुधवार को तकरीबन एक बजे मछली से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल मै जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार सिमरिया निबासी पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई पिकअप चालक मौके से भाग निकला गुलगंज पुलिस ने पिकअप जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक सिमरिया निवासी सुनील पिता धनीराम सांहू (25) वर्ष शादी मे मिली डीलक्स मोटर साईकिल से अपने पिता धनीराम आत्मज बारे लाल (55) वर्ष के साथ छतरपुर जा रहा था कि बुन्देला ढाबा पुलिया के पास सामने से छतरपुर की ओर से आ रही मछली से लदी पिक अप क्रमाक यू़.पी.94-6210 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक पिकअप को वही छोड़कर भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही गुलगंज पुलिस मौके पर पहुची एंव पिकअप को कब्जे मे लेने के साथ ही दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर मर्ग कायम कर चालक की तलाश शुरु कर दी। मृतक सुनील की पिछले माह शादी हुई थी।