ग्वालियर। कृषक संगोष्ठि खरीफ 2019 का आयोजन उन्नत खेती के संबंध में परिचर्चा किये जाने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कृषकों को लाभांवित किये जाने के लिए कृषकों से रूबरू होकर खेती एवं अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी का आदान प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।
कृषक संगोष्टि खरीफ 2019 में कृषि वैज्ञानिकों/विभागीय अधिकारियों द्वारा कृषि की नवीन तकनीक से कृषकों को अवगत कराये जाने के साथ साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋणी कृषकों को बीमा योजना की जानकारी देने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा सबंधित क्षेत्र के पटवारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक कृषक संगोष्ठियों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।
कृषक संगोष्ठि खरीफ 2019 में कृषकों को उपलब्ध कराये गये बुबाई प्रमाण पत्र की कृषकवार जानकारी कृषक संगोष्ठि समापन के तुरंत बाद संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को देगें ताकि कृषक खरीफ मौसम 2019 हेतु अधिसूचित फसलों का फसल बीमा कराकर फसल जोखिम की स्थिति में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।