Contact Information

वन मंत्री को मोबाईल पर मिस्ड कॉल देकर अभियान में करा सकते हैं पंजीयन

इन्दौर | वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने प्रदेश के आम आदमी से अपील की हैं कि पृथ्वी पर अस्तित्व कायम रखने और भावी पीढ़ी को सुरक्षित जीवन देने के लिये प्रदेशव्यापी पौधा-रोपण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। श्री सिंघार ने कहा कि वर्षभर के इस अभियान में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाईल नम्बर 7987441919 पर मिस्ड कॉल देकर पंजीयन करवा सकता है।


मंत्री श्री सिंघार ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पौधा-रोपण अभियान में आम आदमी की सक्रिय भागीदारी से ही धरातल पर पर्यावरण संरक्षण सफल होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान रोपित किये गये पौधों में आम आदमी का नाम नहीं होता। इसलिये जरूरी है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने माता-पिता, भाई-बहन, बच्चों, प्रिय परिजनों और दोस्तों के नाम पर पौधा लगाये। श्री सिंघार ने कहा कि जन्म-दिन, शादी की सालगिरह जैसे जीवन के अमूल्य पलों को चिर-स्थाई बनाने के लिए पौधा-रोपण अनुकरणीय पहल होगी।


श्री उमंग सिंघार ने स्कूली विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने स्कूल प्रांगण में पौधा-रोपण कर, पौधों की वृक्ष बनने तक सुरक्षा भी करें