अखबारों पर कस्टम ड्यूूटी व जीएसटी के खिलाफ सांसदों को ज्ञापन दिये जाएं 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति की पिछले दिनों मैहर में हुई बैठक में अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश संयोजक और  देशबन्धु के ब्यूरो चीफ राजेन्द्र श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि संघ की प्रदेश स्तर की  पत्रकार मोबाइल फोन नं. डायरी का प्रकाशन किया जाना चाहिए। श्री श्रीवास्तव ने यह भी सुझाव दिया कि जो अधिमान्य पत्रकार नहीं हैं उनको भी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए संघ को प्रयास करना चाहिए। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने इन सुझावों को गंभीरता से सुना। 
संघ के ग्वालियर संभाग अध्यक्ष प्रदीप मांढरे ने प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा अखबारी कागज के आयात पर 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और अखबारों व न्यूज चैनलों के विज्ञापनों पर क्रमश: 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत जीएसटी टैक्स लगाने से मीडिया जगत आर्थिक संकट में आ गया है।इन करों के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ को मध्यप्रदेश के सभी लोकसभा संासदों व केन्द्रीय मंत्रियों को ज्ञापन देना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष श्री भदौरिया ने इस सुझाव पर सकारात्मक रुख अपनाया। ग्वालियर के पत्रकार व संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने भी बैठक में भाग लिया।