ग्राम रमली में आंगनबाड़ी के लिए वैकल्पिक भवन उपलब्ध कराया गया

बैतूल, 13 अगस्त 2019 | तहसीलदार आमला श्री वैद्यनाथ वासनिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत ग्राम रमली में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 क्षतिग्रस्त एवं जर्जर होने के कारण उक्त भवन में आंगनबाड़ी का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां संचालित होने वाला आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-एक ग्राम पंचायत के सामुदायिक केन्द्र में संचालित किया जा रहा है, जो कि आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर स्थित है।