ग्वालियर। बलराम जयंती पर किरार समाज के 1100 किसानों सहित 300 मेधावी छात्रों व 150 उन युवाओं का सम्मान किया, जिनके द्वारा हाल ही में प्रशासनिक व अन्य उच्चपदों पर नियुक्ति पाई है। इससे पहले अखिल भारतीय किरार महासभा के तत्वावधान में मुरार गेस्ट हाउस से पौहरी तक कार रैली निकाली गई। इसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह व उपायक्ष और शंकर किरार विशेष रूप से उपस्थित रहे।