ग्वालियर। महाराजा मानसिंह कला संगीत एवं सांस्कृतिक समिति नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जन्मोत्सव का कार्यक्रम की श्रंखला में आज 4 दिवस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ब्रिलिएंट स्टार स्कूल आनंद नगर में किया गया। जिसमें शहर के ग्रीन गार्डन स्कूल ब्रिलियंट स्टार हाई सेकेंडरी स्कूल अतीत बाल हायर सेकेंडरी स्कूल यू लाइव बैगलेस स्कूल समर्थ बाल मंदिर लिटिल फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल के लगभग 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय चार बिंदुओं पर केंद्र था पुरातन संस्कृति उन्नति का आधार मानव और सभ्यता विलुप्त होती सभ्यता पुरातन धरोहर प्रेरणा का स्रोत निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने विषय बिंदुओं पर केंद्रित निबंध को चार्ट पर अपने शब्दों में उल्लेखित किया साक्षी दुबे के द्वारा विलुप्त होती सभ्यता विकास माहोर पुरातन संस्कृति उन्नत का आधार स्वाति भटनागर अंशिका उपाध्याय मानव और सभ्यता आदि विषय बिंदुओं पर केंद्रित निबंधों को समय पर उल्लेखित कर विजेता पटवारी सूची में नाम दर्ज करवाया। समिति के अध्यक्ष राकेश जादौन, राजीव भदोरिया, विहवल सेंगर निबंध प्रतियोगिता की संयोजिका शकुंतला परिहर रेशु राजावत रूप सिंह पाल आदि ने प्रतियोगिता रूम में जाकर निबंध लिखी शीट को चेक किया। सभी बच्चों से महाराजा मानसिंह जन्मोत्सव के विषय में भी बात की सभी बच्चे महाराजा मानसिंह के जीवन चरित्र से अवश्य प्रेरणा लेंगे। निबंध प्रतियोगिता के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन का समाचार मिला। समिति ने स्वागत और माला के कार्यक्रम को रद्द किया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम का आज समापन
22 अगस्त महाराजा मानसिंह के जन्मोत्सव के पांचवें दिवस कला वीथिका में लगी प्रदर्शनी का समापन के साथ अच्छे उत्कृष्ट चित्रकला प्रतिभागी का चयन किया जाएगा।