न्याशीस सामाजिक संस्था ने सेवावस्ती की बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार


भाई-बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाई की कलाई पर स्नेह ममता से परिपूर्ण रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया । न्याशीस सामाजिक समिति भोपाल के सभी भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प दिया । रक्षा बंधन के लिए रक्षासूत्र बाजार से खरीदने की जगह सभी बहनों ने अपने-अपने भाईयों के लिए राखियों का निर्माण स्वयं किया ।

न्याशीस सामाजिक समिति पिछले चार वर्षों से सेवावस्ती की बहनों के साथ इस पवित्र त्योहार को मना रहा है । संस्था के युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बेहतरी के लिये योजना बनाई नारी शक्ति, नारी सम्मान और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा की दिशा में संकल्प लिया है । कार्यक्रम में नवीन बोड़खे, दीपेश साहु, आकाश रजक, शक्ति सिंह, सतीष बैरागी और अन्य युवा शक्ति ने भाग लिया।