गाडरवारा। सर्वधर्म लोककल्याण की मनोकामना के उद्देश्य से समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रध्दा सेवा समिति शाखा खुलरी के तत्वाधान में ग्यारहवे वर्ष शिरडी के राजा साईं बाबा के दरवार के लिये पैदल पालकी यात्रा निकली जा रही है। 950 किलोमीटर की यह यात्रा 25 दिनों में अपने मुकाम पर पहुँचेगी। यह यात्रा नगर के विवेकानंद वार्ड स्थित साईं मंदिर में रात्रि विश्राम के उपरांत आज प्रातः 8 बजे महाआरती के बाद जगदम्बा टेंट हाउस संचालक एवं आध्यात्मिक इकाई अध्यक्ष महेंद्र साहू के निजनिवास पर अल्पाहार के पश्चात नगर के मुख्य मार्ग पुरानी गल्ला मंडी,झंडा चौक,चौकी,महावीर भवन,शक्ति चौक,शिवालय चौक,पुराना बस स्टैंड,विवेकानंद चौक,आमगांव तिराहा होते हुए आगे के पड़ाव सालीचौका के लिये रवाना होगी। यात्रा में समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष राय,आध्यात्मिक इकाई अध्यक्ष महेंद्र साहू,खुरली शाखा अध्यक्ष सौरव प्रताप सिंह राजपूत सहित तीन दर्जन सदस्य सम्मलित होंगे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुजीत चौधरी ने सभी साईं भक्तों से बाबा जी की पालकी में उपस्तिथि की अपील की है।