पोस्टर चिपकाने पर वसूला दस हजार रूपये जुर्माना 

ग्वालियर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर की दीवारों, चैराहों एवं अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमती पोस्टर बैनर आदि लगाने के खिलाफ निगम द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को स्टेशन बजरिया स्थित इंडियन कॉफी हाउस के सामने एन.सी.सी. कैम्पस की बांउड्रीबाल पर दवा कम्पनी द्वारा नौकरी के लिए विज्ञापन के पर्चे चिपकाये गये थे। जिस पर नगर निगम के क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र शर्मा क्षेत्र क्रमांक 10 ने संबंधित कम्पनी संचालक से 10000 रूपये का जुर्माना वसूल किया।