भोपाल | ऐसे किसान जो निजी भूमि एक एकड़ क्षेत्र में शहतूत पौधरोपण एवं रेशम कृमिपालन कर ककून उत्पादन करना चाहते हैं, उनके लिए पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था ई-रेशम पोर्टल http://www.eresham.mp.gov.in पर प्रारंभ की गई है। रेशम कृमिपालन में रूचि रखने वाले जिले के किसान ई-रेशम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।