संतोष ट्राफी चयन हेतु बालाघाट में खेल का आयोजन


सीधी 30 अगस्त। संतोष ट्रॉफी हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ प्रदेश के बालाघाट जिले में सात दिवसीय फुटबॉल मैचों का आयोजन 30 अगस्त से करेगा , जिसमें प्रदेश की लगभग 40 टीमें भाग लेंगी । उक्त आयोजन के संबंध में जिला फुटबॉल संघ सीधी के सचिव सुशील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के संतोष ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसमें देश के सभी राज्यों की टीमें भाग लेंगी इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश की टीम के चयन हेतु बालाघाट में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें चयन प्रक्रिया हेतु अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी जिसमें प्रदेश की सीनियर मेंस टीम का चयन होगा 15 सदस्य टीम 29 अगस्त को बालाघाट जिले के लिए रवाना हो गई है, जिसमें दीपक मिश्रा (कैप्टन) ,वीर विक्रम सिंह (गोलकीपर) ,जानसन बेक, राजू केवट ,राहुल केवट, बृजेश कुशवाहा, मो. शकलेन ,अंकित सिंह, दीपक सिंह , इंद्र बहादुर सिंह ,शेर बहादुर सिंह, शिवबालक सिंह, रावेन्द्र कुमार जयसवाल, शिव प्रकाश रावत, सौरभ सोनी शामिल हैं। सीधी जिले का मुकाबला 30 अगस्त को खरगोन जिले की टीम से होगा। टीम के अच्छे प्रदर्शन हेतु जिला फुटबॉल संघ सीधी के संरक्षक नीरज शर्मा, इंजी. आर. बी. सिंह अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ ,सिराजुल अंसारी उपाध्यक्ष ,बबलू गुप्ता (करंन टायर )एवं यशवंत सर ,संजय केसरी प्रशिक्षक ,सुशील शर्मा सचिव ,अभय राज योगी एवं मनीष पांडे सह सचिव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।