ग्वालियर। सेंट्रल इंटरनल एब्यूलेशन (सीआईई) की 11 सदस्यी टीम 26 अगस्त से 28 अगस्त तक जिले के भ्रमण पर रहेगी। इस संबंध में गत दिवस क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एके दीक्षित एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने स्वास्थ सेवा की समीक्षा की। उन्होंने जिले के स्वास्थ अधिकारियों की स्वास्थ कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ मौसमी बीमारियों के संबंध में समीक्षा बैठक रखी और सभी को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ सेवा में सुधार दिखना चाहिए।
बैठक में जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज कौरव से कहा है कि जिले के सभी डीएमसी केन्द्र चालू होना चाहिए। यदि किसी डीएमसी पर लेब टेक्नीशियन का पद रिक्त है तो वहां समुचित व्यवस्था की जाए। क्षेत्रीय संचालक ने निर्देश दिए हैं कि ट्रीटमेंट यूनिक पर दवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।