बैतूल, 13 अगस्त 2019 | जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत विशेष भोज का वितरण किया जाना है। उन्होंने एमडीएम व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शालाओं में इस अवसर पर विशेष भोज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विशेष भोज कार्यक्रम की निगरानी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण करने का भी दायित्व सौंपा गया है।