ट्रेन से महिला का बैग व ज्वेलरी चोरी

ग्वालियर। हबीबगंज एक्सप्रेस के एसी कोच में फर कर रही भोपाल निवासी महिला का बैग कोच में घुसे चोर महिला यात्री को सोता देख देशी-विदेशी मुद्रा सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। चोरों ने वारदात को अंजाम झांसी से ग्वालियर स्टेशन के बीच दिया। चोरी गए माल की कुल कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है। महिला की शिकायत पर निजामुद्दीन पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी चोरों को दबोचने के लिये ग्वालियर जीआरपी भेज दी है। भोपाल में रहने वाली शबाना खान पत्नी डॉ. सलीम अख्तर भोपाल एक्सप्रेस केे एसी कोच ए-टू की बर्थ नंबर 31 पर भोपाल से दिल्ली जाने के लिये सवार हुई थीं, रात का सफर होने के कारण शबाना को नींद आ गयी। इसी बीच झांसी से ग्वालियर के एसी कोच में घुसेचोर बर्थ के नीचे रखा बैग मौका पाकर समेट ले गए। चोरों ने अपने हाथ का कमाल उस समय दिखाया जब कोच में सवारसभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। 
शबाना की नींद ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर उस समय टूटी जब उन्होंने दिल्ली में रहने वाले बेटे को कॉल करने के लिये बैग देखा तो बैग गायब था। तत्काल ही शबाना ने बैग चोरी होने की सूचना कोच टीसी को दी। टीसी ने घटना की जानकारी कंट्रोल दी। लेकिन जब तक ग्वालियर जीआरपी व आरपीएफ हरकत में आती उससे पहले ही ट्रेन आगरा के लिये रफतार पकड़ चुकी थी।