सेवानिवृति पर श्रीमती चन्द्रावती भार्गव को गरिमामय विदाई


गुना/एकपरिसर-एक शाला शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय मानस भवन की वरिष्ठ सहायक शिक्षक श्रीमती चन्द्रावती भार्गव की सेवानिवृति पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका गरिमामय सम्मान करते हुए विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्यामविहारी शर्मा ने की, जनशिक्षक राजेन्द्र साहू,महावीर जैन के आतिथ्य एवं श्री मोहन प्रसाद भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य में विदाई के अवसर पर सभी भावुक हो गये।
प्रधानाध्यापक श्रीमती सुलोचना गोयल एवं स्टाफ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ द्वारा अभिनंदन किया।
छात्राओं शीतल, शिवानी, साक्षी, बबली ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
पूर्व प्रधानाध्यापक शिव सिंह सिकरवार ने श्रीमती भार्गव के कार्यों की सराहना की।
प्राचार्य  एवं प्रधानाध्यापक श्रीमती सुलोचना गोयल ने सेवानिवृत शिक्षिका को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र एवं शाला परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र प्रदान किया।
विद्यालय के समस्त शिक्षिकाओं-शिक्षकों मधुसूदन उप्पल,इंदु जादोन,मृदुला कुलश्रेष्ठ,शशिकला वत्स,आशा सोपरा,अर्चना तिवारी, नरेंद्र भारद्वाज, मंजू श्रीवास्तव, कृष्णलता चतुर्वेदी,पूर्णिमा दीवान,रश्मि राय,नीलेश सेंगर अनुसुइया शर्मा,मोनिका भार्गव, सीमा जैन,शशि श्रीवास्तव,रक्षा श्रीवास्तव,उर्मिला शाक्य आदि ने श्रीमती भार्गव का पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।छत्राओं ने भी उनके उन्हें उपहार प्रदान किये।
कार्यालय स्टाफ मनोज पाराशर,रामबाबू कुशवाह आदि ने  भी सम्मान प्रकट किया।
श्री के एन भारद्वाज ने अभिनंदन पत्र वाचन किया।
शिक्षिका आशा सोपारा ने कहा कि  बड़ी बहन की तरह मेरा हमेशा मार्गदर्शन किया एवं बहुत कुछ सीखने को मिला।उनके सेवानिवृत होने पर हमे उनकी कमी खलेगी।उनके और परिवार के प्रति हमारी शुभकामनाएं 
श्रीमती सोपारा ने सभी अतिथितियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेंद्र भारद्वाज ने किया।