भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद



भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद। यह लाल पत्थर से बनाई गई है। भोपाल की पहली महिला नवाब कुदसिया बेगम ने 1832 में इसका निर्माण शुरू करवाया था एवं 1857 में यह बनकर तैयार हुई। इसकी लागत 5 लाख रुपए थी।