सुनील विश्वकर्मा।।हरपालपुर। प्याज की कीमतें एक बार फिर आसमान छूने लगी हैं। प्याज के दाम आम आदमी के आँशु निकाल रही हैं। बारिश के कारण बाहर से आने वाली प्याज की आवक कम होने से प्याज के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं। पंद्रह दिन पहले 20 रुपए प्रति किलोग्राम मिलने वाली प्याज अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से फुटकर बिक रही है। इसके साथ ही प्याज की गुणवत्ता भी बेहतर नहीं हैं। खासकर हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। कोई भी सब्जी ऐसी नहीं है, जिसका भाव बड़ा न हो। किलो की जगह पावभर से ही काम चलाया जा रहा है। सब्जी दुकानदार शरीफ ने बताया है कि, बारिश के चलते बाहर से आने वाली प्याज की आवक कम हो गई है। जिससे प्याज के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं। और आगामी दिनों में प्याज के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। वहीं दूसरी और सब्जी के दाम बढ़ जाने के कारण आम लोगों की रसोई पर भी इसका असर पड़ने शुरू हो गया है। जो लोग पिछले सप्ताह एक किलो से दो किलो प्याज खरीदते थे वह अब आधा किलो प्याज से काम चला रहे हैं। दो वर्ष पहले जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 4 मालगाड़ी प्याज रैक पॉइंट पर आई थी 15 जून से 19 जून 2017 को प्याज से भरी मालगाड़ी पहुँची। रैंक पॉइंट पर रखी 49 हजार क्विंटल पड़ी प्याज पानी मे भीगने के बाद प्याज में सड़ाध शुरू हो गई। इसके बाद प्याज उठाने काम धीमा रहा और 18 हजार क्विंटल प्याज सड़ गई थी।