ग्वालियर। खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य पर धान ज्वार तथा बाजरा के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य 16 सितम्बर से शुरू हो गया है, जो 16 अक्टूबर 2019 की रात्रि 8 बजे तक जारी रहेगा। किसान भाई यह पंजीयन एमपी किसान एप ई-उपार्जन मोबाइल एप और ई-उपार्जन केन्द्रों पर करा सकेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक ग्वालियर ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 16 सितम्बर से शुरू हो गया है जो 18 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष खरीफ उपार्जन में पंजीकृत कृषकों को इस बार पुन: पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं हैं। लेकिन पंजीयन का नवीनीकरण किसानों को अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर कराना आवश्यक होगा।