गाडरवारा। देश समृधि एवं सर्वधर्म लोककल्याण की मनोकामना के उद्देश्य से समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रध्दा सेवा समिति शाखा खुलरी के तत्वाधान में ग्यारहवे वर्ष शिरडी के राजा साईं बाबा के दरवार के लिये पैदल पालकी यात्रा 12 अगस्त को निकाली गई थी। 950 किलोमीटर की यह यात्रा 25 पड़ाव के उपरांत अपने मुकाम शिरडी पहुँची। जहाँ पर प्रत्क्षय अप्रत्यक्ष सहयोगियो के हक मे सेहरा एवं प्रसाद पेश किया गया।यात्रा मे समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष राय,आध्यात्मिक इकाई अध्यक्ष महेंद्र साहू,कुणाल वर्मा,राजा सावनेर,अमित कोरी नगर से सम्मिलित हुये। जिनका स्टेशन पर ढोल बाजे से भव्य स्वागत के साथ साईं चुनरी,श्रीफल भेंटकर सम्म्नित किया गया। इस अवसर पर समिति संयोजक आशीष राय ने पूरी यात्रा मे समस्त समितियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। जिन्होने यात्रा के दौरान रात्रि भोज एवं विश्राम की व्यवस्था प्रदान की। साथ ही प्रत्क्षय अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति भी धन्यवाद प्रेषित किया। स्वागत सम्मान मे समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया,जिला सदस्य जम्मन कहार,सचिव बालकिशन कहार,कोषाध्यक्ष सकिर खान,शाखा अध्यक्ष सुजीत चौधरी,युवा अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,कलचुरी समाज अध्यक्ष सुभाष राय,विश्वकर्मा समाज जिला अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा,समाजसेवी अरुण बड्कुर,विवेक रावत,मनोहर साहू,गोलू नोरिया,लकी साहू,ललित सावनेर,संजय विश्वकर्मा,रामेश्वर धानक,अमित श्रीवास,सुज्जु खान,शैलू साहू,दिनेश रैकवार,अमीन खान,कोमल वर्मा,आनंद विश्वकर्मा,फरमान खान इत्यादी एवं समस्त
महिला इकाई,बाल इकाई के सदस्य भी बडी संख्या मे विशेष रुप से उपस्तिथ थे।