ग्वालियर। सखी संगिनी महिला ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढाओ कि ओर एक निजी होटल में कृष्ण जन्म उत्सव व राधा अष्टमी का आयोजन किया गया है।
जिसमें संगिनी की संस्थापक ममता गोयल अध्यक्ष सीमा मित्तल व सचिव रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रावणी घटक, के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि संस्कार मंजरी की पूर्व अध्यक्ष नीलम जगदीश गुप्ता रही। जिसमें कार्यक्रम की सयोजिका सुनीता गोयल, शिवानी मंगल, रही।
कार्यक्रम में कई तरह प्रतियोगितायें आयोजित की गई, जैसे कि बासुरी सजाओ प्रतियोगिता, देवकी बन कर प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, बेलून फोड प्रतियोगिता, सरप्राइज गेम, तबोला गेम, सभी मेम्बर्स ने बढचढ कर भाग लिया। सभी भाग लेने वाले मेंबरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।