Contact Information

ट्रक चालक से रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी निलंबित

अशोकनगर, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक ट्रक चालक से पैसे लेने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस के दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों ही आरक्षकों का ट्रक चालक से रुपए लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।


पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक आरक्षकों द्वारा ट्रक ड्राइवरों से रिश्वत लेने का वीडियो मंगलवार शाम को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में आरक्षक नए बस स्टैंड पर, जहां गिट्टी-भसुए के ट्रक खड़े होते हैं, वहां एक ट्रक चालक से रुपए लेते दिख रहे हैं। वीडियो कब का है, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने वीडियो के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक रघुवीरसिंह और सरदारसिंह को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है