चार फरार आरोपी 19 नवम्बर को उपस्थित होकर परिवाद का उत्तर दें 

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के थाना पनिहार के अपराध क्र.-29/18 धारा-307, 323, 294, 506, 325, 147, 148, 149 भादवि 27 आर्म्स एक्ट में घटना 31 मार्च 2018 से फरार चल रहे चार आरोपियों के विरूद्ध धारा-173 (8) में विवेचना जारी है। उक्त फरार चारों आरोपी 19 नवम्बर 2019 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला ग्वालियर श्रीमती पल्लवी बंसल के न्यायालय में उपस्थित होकर परिवाद का उत्तर दें।   
पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला ग्वालियर श्रीमती पल्लवी बंसल द्वारा फरार आरोपीगण भूपेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम चौकी थाना गोराघाट जिला दतिया, भारत सिंह गुर्जर पुत्र रघुनाथ सिंह गुर्जर ग्राम पार का पुरा थाना नूराबाद जिला मुरैना, पंचम सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह गुर्जर निवासी पार का पुरा थाना नूराबाद जिला मुरैना, कल्ली उर्फ कल्याण सिंह गुर्जर पुत्र रामचरण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सुनारपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर को   19 नवम्बर 2019 को हाजिर होने के आदेश जारी किए गए हैं।