ग्वालियर। दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में हर रोज भीड़ बढ़ती जा रही है और आलम यह है कि लोगों को घंटों जाम में फंसने के बाद निकलना पड़ रहा है। दीपावली से चार दिन पहले पुष्य नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है तो वहीं धनतेरस को धन की वर्षा होगी, जिसके लिए सराफा बाजार, टोपी बाजार सहित विभिन्न बाजारों में तैयारियां शुरू हो गई हैं और बाजार सजकर तैयार हो रहे हैं।
खरीदारों को परेशान नहीं होना पड़े और जाम से निजात मिले इसके लिए पुलिस भी प्लान तैयार कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का कहना है कि जैसे-जैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे ट्रैफिक व्यवस्था में तत्काल बदलाव किया जाएगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।
ऐसे होगी व्यवस्था महाराज बाड़ा सराफा बाजार में अगर भीड़ बढ़ ती है तो पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में इस तरह बदलाव करेगी। पुष्य नक्षत्र से पहले ही पुलिस अफसर ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं और इसके लिए वाहनों को रोका जाएगा, जिससे त्योहार के दिन यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। कपू से आने वाले वाहन महाराज बाड़े तक आ सकेंगे लेकिन भीड़ बढ़ती है तो इन्हें गोरखी स्काउट पर रोका जाएगा। इसके बाद भी अगर जाम लगता है और भीड़ अत्यधिक होती है तो वाहनों को रॉसीपुल पर ही रोककर वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा, इसी तरह दौलतगंज से आने वाले वाहनों को पहले सूर्यनारायण मंदिर और इसके बाद पाटनकर चौराहे पर रोका जाएगा। जनकगंज से आने
वाले वाहनों को मोर बाजार तक आने दिया जाएगा, भीड़ बढऩे के बाद जनकगंज डिस्पेंसरी पर रोका जाएगा और अधिक भीड़ होती है हनुमान चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का कहनाहै कि बाजारों में अतिक्रमण न हो इसके लिए नगर निगम अफसरों के साथ निरीक्षण किया जा रहा है और व्यापारियों से निवेदन किया जा रहा है कि वह हद में रहकर ही अपनाकारोबार करें। दुकानदार अगर सडक़पर सामान रखते हैं तो उसे जत करने की कार्रवाई की जाएगी।