ग्वालियर-भिंड पैसेंजर ट्रेन 23 से इटावा तक जाएगी

ग्वालियर। ग्वालियर-भिंड पैसेंजर अब 23 अक्टूबर बुधवार से बदले हुए ट्रेन नंबर 51887/ 51888 के साथ इटावा तक चलेगी। अभी ग्वालियर से भिंड के लिए पैसेंजर ट्रेन ग्वालियर से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती थी। लेकिन अब ग्वालियर से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी। इटावा पैसेंजर ट्रेन सुबह 9:30 पहुंचेगी। वहीं इटावा से यह ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना होगी। जबकि भिंड से 23 अक्टूबर से बदले हुए समय के साथ 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। अभी तक पैसेंजर ट्रेन 9:55 बजे रवाना होती थी।