किसान भाई किसान पंजीयन अनिवार्यत कराएं 

ग्वालियर। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) मक्का, सोयाबीन, मूँग, उड़द, अरहर, मूँगफली, कपास, तिल, रामतिल फसलों के किसान पंजीयन का कार्य पंजीयन केन्द्र के साथ-साथ एमपी किसान एप एवं ई-उपार्जन मोबाइल एप का उपयोग करके कर सकते हैं। जिन किसानों द्वारा विगत वर्ष पंजीयन कराया गया था। उनके लिए किसान पंजीयन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। 
जिला आपूर्ति नियंत्रक ग्वालियर जादौन ने बताया कि जिले में गत वर्ष 13 हजार 244 किसानों द्वारा खरीफ उपार्जन हेतु पंजीयन कराया था। इस वर्ष अब तक 117 किसानों द्वारा ही अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराया गया है। जिन किसानों द्वारा पंजीयन नहीं कराया जायेगा, उन्हें अपनी फसल बेचने की पात्रता नहीं होगी। जिले के सभी किसान भाईयों से आग्रह किया गया है कि वे अपना किसान पंजीयन अनिवार्यत: करा लें। इसके साथ ही जिन किसान भाईयों ने गत वर्ष पंजीयन करा लिया है। वे अपने पंजीयन का समय सीमा में नवीनीकरण अवश्य करा लें।