ग्वालियर। छत से गिरकर अस्पताल में भर्ती महिला प्रोफेसर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के इमली नाका सिकंदर कंपू की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इमली नाका निवासी अन्नपूर्णा (60) पत्नी जयवीर सिंह संस्कृत व्याख्याता थी और दो दिन पहले छत से उतरते समय गिर गई थी, जिस पर उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।