ग्वालियर। अखिल भारतीय गहोई वैश्य नवयुवक मण्डल का राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्वालियर के रमन सेठ को बनाया गया। कानपुर में अखिल भारतीय गहोई वैष्य महासभा की कार्यसमिति में रमन सेठ के नाम पर महासभा के अध्यक्ष के के कठिल सहित सभी पदाधिकारियों ने मोहर लगाई। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष रमन सेठ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रभारी पद पर डबरा के हरिशंकर कुदरिया की नियुक्ति की गई है। रमन सेठ ने अपनी नियुक्ति के लिये महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठिल सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। रमन सेठ को बधाई देने वालों में गोपाल गुप्ता पहारिया, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश बाबू गंधी, रामप्रकाश सोनी, राजीव बेहरे, सौरभ अमर, ऋषि सेहदेले, स्वराज सेठ, डॉ. ओ. पी. सेठ, प्रदीप पहारिया, डॉ. रजनीश नीखरा, विवेक कस्तवार डॉ. सुषील कुमार सोनी, इंजी. एस के गुप्ता श्री गहोई वैष्य नवयुवक मण्डल ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष गगन लहारिया, उपाध्यक्ष विकास सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल सेठ, श्री गहोई वैष्य समाज खासगी बाजार पंचायत के कोषाध्यक्ष नीरज सेठ, युवा समाजसेवी मयंक पहारिया, रवि बेहरे, सौरभ लहारिया, सचिन कुचिया, मुकेश सोनी, पियूष लहारिया, जतिन नौगरैया, संदीप डेंगरे, नवीन चउदा, विकास निगोती, प्रवीण कुचिया आदि लोग शामिल हैं।