ग्वालियर। संजीवनी समाज सेवा संस्था ने सरकारी स्कूल, मुरार के बच्चो को स्कूल बैग, बोक्स,कापी, ड्राइंग फाइल, पेन्सिल, कटर, रवर, कलर, पेन ,टाफी, बिस्कुट आदि सामान बच्चों को दिया और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रिंसिपल विर्जेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुकेश उपाध्याय, डॉ.कल्पना जैन , एवं अध्यक्ष नीलम जैन, सचिव सुनीता जैन, रूकमनी बंसल, रश्मि पवार, अंजली शर्मा, अंजू जैन, सुषमा बाकलीबाल, रश्मि भसीन, शशी जैन, एकता गर्ग, पूनम माहुने, ज्योति उपाध्याय, बबिता जैन, कमलेश अरोरा, चित्रा जैन, सिखा सोनी,अल्पना जैन, ममता अग्रवाल, नीलम चौहान, भारती अग्रवाल, रितु शर्मा, रानी मिश्रा, अभिलाषा जैन,शशी गर्ग, स्वाती माहेश्वरी, रागनी श्रीवास्तव, रोली जैन, मेघा अग्रवाल एवं स्कूल की टीचर सीमा पाठक, साधना पुरोहित, सविता व्यास कार्यक्रम मे उपस्थित रही।