ग्वालियर। ईकोग्रीन कंपनी के सफाई कर्मचारी शुक्रवार से फिर हड़ताल पर चले गए, ऐसे में शहर के अनेक इलाकों में स्वच्छता अभियान की ना तो जिंगल सुनाई दी और न ही कचरा समेटा गया, जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं, सफाई के त्यौहार में एक पखवाड़े के भीतर ही लोगों को फिर गंदगी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। एक सप्ताह पहले ही निगम के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर दी थी, जिससे सारे शहर में कवल कचरा ही दिखाई दे रहा था। अब एक बार फिर वैसे ही हालात बनते दिखाई द रहे हैं। ईकोग्रीन चीन की कंपनी है और हर माह कम से कम दो बार इसके कर्मचारी हड़ताल कर देते हैं, इसके बावजूद निगम द्वारा कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। यह हालात तब हैं, जबकि शहर में स्वच्छता अभियान का डिंढोरा पीटा जा रहा है और बड़े शहरों के साथ शहर की तुलना की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ईकोग्रीन कंपनी को सफाई का काम सौंपने के बाद से ही इसकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं रही है। इसके द्वारा निगम से बगावत तो ले लिया जाता है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता, यही वजह इस बार भी है, कर्मचारियों का कहना है कि यदि उन्हें वेतन नहीं मिला तो वह काम नहीं करेंगे।