विधायक गोयल तोडफ़ोड़ के विरोध में बैठे धरने पर  

ग्वालियर। न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार प्रशासन व नगर निगम का अमला एक दर्जन बुल्डोजर, डंपरों, एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों व भारी पुलिस फोर्स के साथ सिरोल पहाड़ी पर बैजा कब्जा कर बनाए गए 98 मकानों को तोडऩे पहुंच गया, इसमें कई मल्टी भी शामिल हैं, लेकिन बुल्डोजर इन अतिक्रमणों को तोडऩे के लिये अपना मुंह खोलता इससे पहले ही विधायक मुन्नालाल गोयल समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे  और तोडफ़ोड़ के विरोध में मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए, चूंकि मामला विधायक से जुड़ा था ऐेसे में अधिकारी कोर्ट का आदेश और पुलिस बल साथ होने के बावजूद भी तुड़ाई रोकने प र मजबूर हो गए। विधायक के साथ वह लोग भी शामिल हो गए जो कि सरकारी जमीन पर अपने आशियाने बनो बैठे हैं।