विश्वविद्यालयों में कौशल विकास की शिक्षा अधिक से अधिक दी जाना चाहिए: राज्यपाल  

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा है कि विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाए। युवाओं के उद्यमी कौशल को विकसित करने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जाना चाहिए। राज्यपाल श्री टंडन ने मंगलवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मध्यप्रदेश कैट स्टेट गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। 
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि बदलते परिवेश में सबको अपनी-अपनी भूमिका में देश के लिए योगदान देना चाहिए। विश्वविद्यालयों में रोजगारप्रद शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कैट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कैट के प्रवीण खण्डेलवाल, भूपेन्द्र जैन, राजेश अग्रवाल,  मुकेश अग्रवाल, राधेश्याम माहेश्वरी एवं रमेश गुप्ता, प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. एस के राव, व्ही के शर्मा एवं डॉ. राजेन्द्र साहू सहित गणमान्य नागरिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोग उपस्थित थे। 
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि आज पूरा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। हम सबको भी बदलते हुए परिवेश में डिजिटल इंडिया को अपनाना चाहिए। देश में व्यापारियों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कैट के माध्यम से ई-कॉमर्स को विश्वविद्यालय में शुरू करने का जो कार्य किया गया है, वह ऐतिहासिक कदम है। इसके माध्यम से विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। 
राज्यपाल लालजी टंडन ने इस मौके पर पाँच सफल उद्यमियों को भी सम्मानित किया। जिन उद्यमियों को सम्मानित किया गया, उनमें श्रीमती गरिमा महेश्वरी, सतीश अग्रवाल, गिर्राज बंसल, तरूण गोयल तथा जी. डी. लड्डा शामिल हैं। 
प्रवीण खण्डेलवाल ने कैट की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में छोटे व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु भारत सरकार से कैट के प्रतिनिधियों ने चर्चा कर उनकी समस्याओं के निदान हेतु पहल की है। सरकार की ओर से भी छोटे व्यापारियों को 50 लाख रूपए तक का लोन देने, किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही व्यापारिक क्रेडिट कार्ड देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में ई-कॉमर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तैयार करने की गतिविधि भी तेजी से की जा रही है। इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा, वहीं व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। 
राज्यपाल का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत 
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को ग्वालियर पधारे। राजकीय विमान से भोपाल से ग्वालियर पधारने पर विमानतल पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात शाम को वे ग्वालियर से लखनऊ के लिए रवाना हुए। 
ग्वालियर विमानतल पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, डीआईजी ग्वालियर ए.के. पाण्डेय, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एस एन राव, अनूप मिश्रा सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष  देवेश शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल की अगवानी की। 
राज्यपाल से प्रतिनिधि मंडलों ने की मुलाकात 
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ग्वालियर प्रवास के दौरान मुरार सर्किट हाउस में गणमान्य नागरिकों से भेंट की। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखी। राज्यपाल लालजी टंडन ग्वालियर प्रवास के दौरान दोपहर लगभग 1.20 बजे मुरार सर्किट हाउस पहुँचे। मुरार सर्किट हाउस पहुँचने पर शहर के गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनसे भेंट कर अपनी बात रखी। राज्यपाल ने सभी लोगों से आत्मीय मुलाकात की। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।