Contact Information

अचलेश्वर मंदिर पर हजारों भक्तों ने ग्रहण किया अन्नकूट

ग्वालियर। शहर के प्रमुख महादेव मंदिर अचलेश्वर मंदिर के आंगन में सोमवार को हजारों भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। अचलेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से आयोजित इस अन्नकूट प्रसादी वितरण में शहर के भक्तों ने भगवान भालेनाथ के दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसकी तैयारी दो दिन पहले से चल रही थी। शहर में इस अन्नकूट प्रसाद के लिए बड़ी संख्या में भक्तों को इंतजार रहता है ओर इस प्रसाद से पहले भगवान अचलेश्वर को छपप्पन भोग लगाए जाते हैं फिर प्रसाद को भक्तों को वितरित किया जाता है। मंदिर समिति के बेहद ही सक्रिय सदस्य संतोष सिंह राठौर ने बताया कि अन्नकूट के लिए प्रसाद तैयार करने का काम पिछले दो दिन से मंदिर प्रांगण में चल रहा था इसमें विभिन्न तरह के व्यंजन बनाए गए थे और बड़ी संख्या में भक्तों के लिए प्रसाद सोमवार शाम से रात तक वितरित किया गया। यहां शहर से हजारों की संख्या में भक्त आते हैं ऐसे में उनको परेशानी नहीं हो इसलिए मंदिर के बाहर अनेक काउंटरों से वितरण किया गया। अचलेश्वर मंदिर पर धार्मिक आयोजनों को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहता है। यहां आने वाले  भक्तों की भीड़ के कारण सनातन धर्म रोड पर जाम के हालात देर रात तक बने रहे ओर पुलिस ने हालांकि पहले से बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया था मगर फिर भी जाम लगने से छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।