ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता के कार्य में लापरवाही कतई बरदास्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी गम्भीरता से अपना कार्य करें। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री माकिन ने कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्य प्रभार में फेरबदल किया है।
निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था अच्छी हो एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को उच्चतम रैंक मिले इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करें तथा शहर विकास में अपना योगदान दें। उन्होने अधिकारियों से यह भी कहा कि सभी अधिकारी एवं वार्ड मोनीटर अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करें तथा सफाई व्यवस्था में कोई भी समस्या मिले तो उसे तत्काल निराकरण कराएं।
इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन द्वारा जारी आदेशानुसार नोडल अधिकारी मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ उपायुक्त स्वास्थ्य कचरा प्रबंधन एवं स्थापना का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही सहायक आयुक्त आनंद कुमार को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ उपायुक्त स्वास्थ्य रोकथाम एवं अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा है।