ग्वालियर। एक बैंककर्मी के सूने घर के ताले चटकाकर चोरों ने नगदी 80 हजार सहित सोने व चांदी के जेवर के साथ ही कीमती सामान पार कर ले गए। वारदात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी गए माल की कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा बताई है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार निवासी धर्मेन्द्र सिंह गहलौत बैंक कर्मचारी हैं। कुछ दिन पहले उनके पिता तथा सभी परिजन दीपावली मनाने के लिए परिवार के साथ भिण्ड गए थे और यहां पर ताले डाल गए थे। जब वे वापस आए तो घर के ताले चटके हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त परिवार ने बताया कि चोर उनके घर से 80 हजार रुपए नगद, चार तोला सोने और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण के साथ ही कीमती सामान पार कर ले गए।
जवान के घर से जेवर नगदी पार
मुरार थाना क्षेत्र के सांई नगर निवासी जितेन्द्र गुर्जर आईटीबीटी जवान है। यहां पर उनका भाई मनोज गुर्जर रहता है। छत के रास्ते आए चोर उनके घर से दस हजार रुपए नगदी सहित सोने व चांदी के जेवर पार कर ले गए। चोर कितने जेवर ले गए है। इसका पता उनके परिजनों के आने के बाद चलेगा। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
नगदी व मोबाइल ले गए चोर
झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाकाचंद्रबदनी निवासी मन्नू शर्मा पुत्र भागीरथ शर्मा प्रायवेट जॉब करते है और इनके बगल में उनके भाई सतपाल शर्मा रहते है। वे खाना खाकर सो गए थे। इसी बीच छत के रास्ते आए चोर साढ़े सत्रह हजार रुपए के साथ ही तीन मोबाइल पार कर ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तभी पता चला कि चोर उनके भाई सतपाल के घर से भी छह हजार रुपए के साथ ही एक मोबाइल चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।