ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राहण महासभा की प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में यह अभियान ग्वालियर जिले में भी चलाया जावेगा। ब्राहण महासभा की प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया कि पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील में यह अभियान सुचारू रूप से चलाया जावेगा। जिसकी शुरूआत प्रत्येक सदस्य के परिवार, रिश्तेदार, पडौसी, व पहचान वालों को जागरूक कर उन्हें नशे की लत से दूर करने की जिमेदारी होगी। जिसमें प्रत्येक जिले में यह कार्यकिया जावेगा। ग्वालियर जिले की भी समस्त तहसीलों में यह अभियान चलाया जावेगा। जिसमें तहसील ग्वालियर, डबरा, भितरवार, चीनोर, घाटीगांव, तानसेन, मुरार तथा सिटीसेन्टर के साथ पूरे शहर में चलाया जावेगा। जिसमें यह जिमेदारी प्रत्येक जिले के जिलाध्यक्ष व परशुराम सेना जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जावेगा तथा समय-समय पर इसका फीडबैक लिया जावेगा। यह बात ब्राहण महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी व समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने कही। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में यह अभियान का संचालन प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व उप पुलिस अधीक्षक पं केडी सोनकिया, प्रदेश प्रभारी पं भूपेन्द्र बालौठिया, परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष पं सतानंद शर्मा तथा महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष ममता दीक्षित के मार्गदर्शन में समस्त जिलों में सुचारू रूप से चलाया जावेगा। जिसकी प्रत्येक 2 महीने में प्रदेश स्तरीय समीक्षा की जावेगी। इससे पहले पं कृष्णकान्त तिवारी ने बताया कि नशा एक ऐसी समस्या बन गया है जो आज हमारे देश को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर रहा है। नशे को जल्द से जल्द रोका जाना अति आवश्यक है इसी उदेश्य से कार्य करेंगे तभी एक नये, जागरूक और विकशित राष्ट्र की स्थापना कर पायेंगे।
आज नशा की बजह से अनेक परिवार बर्वाद हो गये है और अनेक परिवार वर्बाद होने की कगार पर है और गरीब परिवार में अनेक ऐसे घर है जहॉ आर्थिक स्थिति खराब है ऐसे में जब उनके परिवार का कोई सदस्य नशे की लत में हो तो ऐसे में उनके ऊपर न केवल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है बल्कि उनके परिवार में लड़ाई झगड़े की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आज संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व के द्वारा यह फैलसा न केवल हम सभी को जागरूक करने के लिये है बल्कि इससे आगे आने वाली पीढ़ी भी इस बुरी लत से दूर होगी।