Contact Information

चेकिंग देखकर बाइक छोड़ भागा चोर, मुरार पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

ग्वालियर। घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक एक चोर चोरी कर भाग निकला। युवक को अपनी बाइक चोरी कर ले जाते देखकर छात्र ने शोर मचाया और पीछा किया। मामले का पता चलते ही पुलिस भी पीछे लग गई और चोर बाइक छोडक़र भागा। घटना मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है। पुलिस ने बाइक छोडक़र भाग रहे चोर का डेढ़ किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया है। 
मुरार थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी निवासी पूनम पुत्र मोहित उपाध्याय छात्र है। वह मार्केट से आया और बाइक घर के पोर्च में खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह बाहर आया। तो उसे एक युवक बाइक ले जाते दिखाई दिया। अपनी बाइक ले जाते युवक को देखते ही पूनम ने पीछा कर शोर मचाया। मामले का पता चलते ही आस-पास के युवक भी बाइकों से चोर के पीछे दौड़े और सात नंबर चौराहे पर चेकिंग कर रहे एसआई देवेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक जण्डेल सिंह, आरक्षक मकरंद, जयहिन्द को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो चोर बाइक छोडक़र भाग निकला। बाइक को जब्ती में लेकर चोर का पीछा कर पकड़ा। पकड़े गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम भूपेन्द्र पुत्र कैलाश राणा निवासी बिजौली बताया है। पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।