द आर्यन फाउंडेशन ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस

ग्वालियर। आज से 17 वर्ष पूर्व जब हमने द आर्यन फाउंडेशन ट्रस्ट की नींव डाली थी तब इसमें केवल नर्सिंग पाठ्यक्रम को शामिल किया था और आज हम न केवल उच्च षिक्षा में कई पाठ्यक्रमों के साथ संस्थाओं का संचालन कर रहे है बल्कि स्कूल षिक्षा के क्षेत्र में भी शहर का उत्कृष्ट षिक्षण संस्थान हमारा है। यह बात द आर्यन फाउंडेषन ट्रस्ट के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंष ग्रुप ऑफ  कॉलेज और एबनेजर स्कूल के चेयरमैन अमित जैन ने कही। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को केदारपुर स्थित अंष कॉलेज मे किया गया। 
समारोह का शुभारंभ द आर्यन फाउंडेशन ट्रस्ट के चैयरमेन केएम जैन, ट्रस्टी श्रीमती ऊषा जैन, सचिव अमित जैन, ट्रस्टी अभिनव जैन और ट्रस्टी रश्मि जैन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह में, द अकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस एण्ड हॉस्पीटल के प्रिंसीपल फारूख खान, अंष कॉलेज ऑफ एजूकेषन की प्रिंसीपल डॉ. गायत्री सिंह, अंष कॉलेज ऑफ फार्मेसी की विभागाध्यक्ष फिजा फरहीन, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल गुप्ता पहारिया और रजिस्ट्रार जय कुमार सहित संस्था के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।