ग्वालियर। मुरार क्षेत्र में सडक़ पर खड़े सब्जी के ठेले व अन्य सामान के ठेलों से आवागमन में आ रही बाधा को मंबलवार को दूर किया गया और ठेला व्यवसाईयों को हॉकर्स जोन में शिट कर उन्हें हिदायत दी गई कि वह हॉकर्स जोन में ही अपना व्यवसाय करें। एसडीएम जयति सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक दल ने सुबह-सुबह मदनमोहन मंदिर से ठेला व्यवसाईयों को हॉकर्स जोन में जाने की हिदायत दी। कुछ व्यवसाई तो स्वत: हॉकर्स जोन में पहुंच गए जबकि कुछ व्यवसाईयों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई जिन्हें समझाइश देकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया। हाकर्स जोन में व्यवसाईयां को पानी आदि की सुविधा प्रदान की गई। एसडीएम जयति सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से मुरार क्षेत्र में ठेला व्यवसाईयों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ठेला
व्यवसाईयों को मंगलवार को हाकर्स जोन में शिफ्ट किया गया है। व्यवसाईयों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई।