एसएम हॉस्पीटल के डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत: आरोप

ग्वालियर। शहर में चिकित्सकों की लापरवाही का एक और मामला सामने आया। फूप निवासी 22 साल के युवक कुलदीप की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक फूप निवासी 22 वर्षीय कुलदीप को परिजनों द्वारा एसएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब अचानक कुलदीप की हालत बिगडऩे लगी तो एसएम हॉस्पीटल के चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने नाजुक हालत में कुलदीप को उपचार के लिए अपोलो अस्पताल सांई बाबा के पास भर्ती कराया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 


युवक की मौत से गुस्साए परिजनों एस.एम. हॉस्पीटल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही कुलदीप की हालत बिगड़ी। अगर समय रहते चिकित्सक उसका सही उपचार करते तो उसकी जान नहीं जाती।