ग्वालियर। आधी रात को एटीएम का सायरन बजने पर हडक़ंप मच गया। आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस के साथ ही रात्रि गश्त में निकले अफसर भी मौके पर पहुंचे, एटीएम में किसी तरह की टूट-फूट ना होने से अफसरों ने राहत की सास ली और बैंक प्रबंधन को सूचना देने के लिए कॉल किया, लेकिन सुबह तक अफसरों ने फोन रिसीव नहीं किया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तानसेन रोड स्थित एसबीआई एटीएम बूथ की है।
तानसेन रोड स्थित सुखानी क्लीनिक के पास स्थित एसबीआई एटीएम का सायरन बज गया। सायरन बजते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। लेकिन एटीएम में किसी तरह की ना तो टूट-फूट थी और ना ही एटीएम बूथ के आस-पास कोई था। एटीएम को सुरक्षित देखकर अफसरों ने राहत की सास ली।
एटीएम बूथ में सायरन बजने का पता चलते ही हजीरा मोबाइल, पड़ाव, ग्वालियर तथा गोला का मंदिर मोबाइल के साथ ही रात्रि गश्त पर निकले अफसर मौके पर पहुंच गए।